कोई खोजे सारी ज़िन्दगी
कोई आसरों मे रह जातें है
कोई इसपर यकीन नहीं करता
कोई इसको ह़ी खोजता रहता है
पैसोंसे इसे पा नहीं सकतें
यह दात परमात्मा की है
लोग उनको पागल कहते
जो इसको पा लेते है
लोगो करता हूँ बात इश्क की
मुझको भी तुम कहोगे पगला
चार दिनों के लिए दिल लगाया
मुझपे रब की मेहरबानी हैं
टूटा दिल मेरा भी आज
पर किसी से तोह लगाया था
दिवाना होना होता क्या है
मैं इस बात को जान गया
उसके लियी दुआ ही बोलू
जो दिल मेरा तोड़ गयी
कोई आसरों मे रह जातें है
कोई इसपर यकीन नहीं करता
कोई इसको ह़ी खोजता रहता है
पैसोंसे इसे पा नहीं सकतें
यह दात परमात्मा की है
लोग उनको पागल कहते
जो इसको पा लेते है
लोगो करता हूँ बात इश्क की
मुझको भी तुम कहोगे पगला
चार दिनों के लिए दिल लगाया
मुझपे रब की मेहरबानी हैं
टूटा दिल मेरा भी आज
पर किसी से तोह लगाया था
दिवाना होना होता क्या है
मैं इस बात को जान गया
उसके लियी दुआ ही बोलू
जो दिल मेरा तोड़ गयी
No comments:
Post a Comment