Sunday, December 20, 2009

याद

जब भी उनसे बात करता हूँ;
दिल धड़क जाता है।
उनकी यादों से दिल भर जाता है,
चेहरा उनका आँखों मैं छा जाता हैं.
किसी ओरके होगये वो;
यह सोच के दिल रू पड़ता है।